Seraikela-Kharsawan : पूर्वी सिंहभूम जिले की जल सहियाओं ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर विभाग के आदित्यपुर स्थित कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शनिवार को काफी संख्या में जल सहिया चम्मच एवं थाली लेकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। बता दें की ये सभी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीन कार्यरत है। जल सहियाओं ने कहा है कि जब तक उनका बकाया मानदेय नहीं मिलेगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
मांगे पूरी नहीं होने तक बजती रहेगी थाली
जल सहिया संघ की पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने बताया कि वर्ष 2010 से वे विभाग के कार्याे में सहयोग कर रही हैं। इसके तहत स्वच्छता कार्य, शौचालय निर्माण एवं सर्वे, जागरूकता आदि शामिल हैं। सभी को प्रत्येक माह 1000 रुपये मानदेय दिया जाना है लेकिन बीते 28 माह से उन्हें मानदेय नहीं मिला। नीतू सिंह ने बताया कि कई बार विभाग को इस संबंध में सूचित किया गया, परन्तु कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। अब पर्व-त्योहार में भी हमारे हाथ खाली हैं। उन्होने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक थाली बजती रहेगी।
11 अक्टूबर को डीसी ऑफिस में होगा प्रदर्शन
पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 2400 जल सहिया हैं। इसमें कुछ लोगों को दो-तीन माह का मानदेय दिया गया है, बाकी लोगों का 28 माह का बकाया है। इससे आक्रोशित जल साहियाओं ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। in लोगों ने आगामी 11 अक्टूबर को जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय के सामने थाली बजाकर अपना विरोध दर्ज कराने की घोषणा की है।