Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त इमरान अहमद जमशेदपुर के आजाद नगर का रहने वाला है। इसके पास से 58 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि मुस्लिम बस्ती में कुछ लोगों द्वारा ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया और इसमें शामिल पुलिस बल मुस्लिम बस्ती के एच रोड स्थित इमामबाड़ा के पास पहुंचे। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद कुछ लोग भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर एक अभियुक्त इमरान अहमद को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने ब्राउन शुगर की तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। जांच करने पर उसके पास से 58 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि यह ब्राउन शुगर आरोपी आजाद बस्ती में ले जाकर ऊंचे दाम में बेचता था और मानगो थाना क्षेत्र से पूर्व में चोरी के एक मामले में जेल भी जा चुका है।
नहीं रुक रहा अवैध कारोबार
पुलिस की कार्रवाई के बावजूद ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का धंधा रुक नहीं रहा है। ब्राउन शुगर की पुड़िया की खरीद-बिक्री करने वाले पकड़े जा रहे है, लेकिन इसके मुख्य आपूर्तिकर्ता तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। कहां से माल आ रहा है और कौन सप्लायर है इसका पता पुलिस लगा नहीं पा रही है जिसके कारण नशे का धंधा जारी है।