Seraikela-Kharsawan : जिला पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आरआईटी थाना की पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 62 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार इन ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 13 हजार रुपये के लगभग है। पकड़े गए सभी आरोपी जमशेदपुर के भालूबासा और एग्रिको क्षेत्र के रहनेवाले है। ये सभी आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती निवासी और ब्राउन शुगर की मुख्य सरगना रही शबनम के लिए काम करते है। एसपी आनन्द प्रकाश ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी पुष्टि की है। गिरफ्त में आए युवकों का नाम राहुल नायक, सुजीत मुखी, रमण कुमार और विशाल कुमार शामिल है। इनके पास से बरामद ब्राउन शुगर का वजन 6.3 ग्राम है। एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि सभी को गुप्त सूचना के आधार पर थाना के गश्ती दल द्वारा इच्छापुर के समीप से दबोचा गया है। सभी यहां ब्राउन शुगर बेचने आते थे। वही एसपी ने पुष्टि की डॉली परवीन की गिरफ्तारी के बाद आदित्यपुर थाना क्षेत्र में शबनम गिरोह के सदस्य ब्राउन शुगर की बिक्री करने में सक्रिय दिख रहे है ।