Seraikela-Kharsawan : मकर संक्रांति पर मकर स्नान को लेकर जलसंसाधन विभाग ने सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल डैम के एक फाटक को एक मीटर खोल दिया है। डैम के फाटक खोलने के बाद स्वर्णरेखा नदी में पानी का बहाव शुरू हो गया। फाटक बंद रहने ने स्वर्णरेखा नदी में पानी स्थिर हो गया था। डैम के फाटक खोलने के बाद लोग मकर संक्राति के अवसर पर लोगों ने स्नान किया। शुक्रवार को चांडिल डैम का जलस्तर 181.35 मीटर पर पहुंच गया था। मकर संक्रांति को लेकर सुबह से ही लोगों ने स्वर्णरेखा नदी में स्नान कर पूजा अर्चना किया तथा दान पुण्य किया। कोरोना के गाइड लाइन को देखते हुए चांडिल के जायदा प्राचीन शिव मंदिर जाने वाले भक्तो को मंदिर प्रवेश करने पर पुलिस प्रशासन ने रोक लगाया है।इस वर्ष पूर्व की तरह नदी में मकर पर्व पर लोगों की भीड़ नहीं जुटी। इधर, मकर संक्रांति को लेकर चांडिल में लोगों ने जमकर खरीदारी की। वहीं, चांडिल बाजार में तिल-चूड़ा एवं कपड़े की दुकान में ग्राहकों की भीड़ रही। ग्रामीण क्षेत्रों में मकर पर्व को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि, कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं कोरोना संक्रमण ने इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व को फीका कर दिया है।