Seraikela-Kharsawan : खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन। उनके साथ मंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री जोबा माझी, विधायक दीपक बिरुवा, विधायक सुखराम उरांव, विधायक निरल पूर्ति, विधायक दशरथ गागराई, विधायक सविता महतो रही मौजूद। सभी ने शहीद बेदी पर श्रधा सुमन अर्पित कर शहीदों को नमन किया और श्रधांजलि दी। यहाँ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खरसावां को वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा, कि शहीद स्थल को विकसित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से 16.50 करोड योजना की स्वीकृति दी गई है। जिसमें मल्टीपर्पज हॉल का भी निर्माण कराया जाएगा। वहीं उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पिछली सरकारें शहीदों को सम्मान देने के मामले में गंभीर नहीं रही, यही कारण है कि राज्य के शहीदों का चिन्हीकरण अब तक नहीं हो सका है। उन्होंने कहा, कि वर्तमान सरकार राज्य के शहीदों के चिन्हीकरण को लेकर गंभीर है। राज्य चिन्ही करण आयोग बेहतर तरीके से काम कर रही है। जल्द ही आयोग राज्य के शहीदों का चिन्ही करण कर उन्हें उचित सम्मान और उनके परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने का काम करेगी।