सरायकेला-खरसावां : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर शनिवार को चांडिल नौका विहार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 18 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति एवं विस्थापित मुक्ति वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित की गई। शहादत दिवस महात्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर ईचागढ़ की झामुमो विधायक सविता महतो ने भी महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इसके अलावे चांडिल के रहड़ाडीह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर महात्मा गांधी की शहादत दिवस मनाया तथा नीमडीह के लुपुनगडीह स्थित नारायणी आईटीआई सेंटर में भी महात्मा गांधी की शहादत दिवस मनाया गया।