सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ प्रखंड व पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला, पोटका आदि क्षेत्र के लोक कलाकारों को स्पीक मैके दिल्ली की संस्था की ओर से सहयोग राशि दिया गया । कोविड 19 के लॉकडाउन के कारण लगभग डेढ़ साल से कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन नहीं होने से लोक कलाकार बेरोजगार हो गया है । कलाकारों मे भुखमरी का स्थति उत्पन्न हो गई है। ईचागढ़ क्षेत्र के नटराज कला केन्द्र चोगा के सचिव सह अन्तर्राष्ट्रीय छऊ कलाकार प्रभात कुमार महतो के पहल पर दिल्ली के संस्था स्पीक मैके की ओर से ऑनलाइन कला प्रदर्शन से खुश होकर 9 लोक कलाकारों को 5-5 हजार आर्थिक सहयोग किया गया । इसमे छऊ , पाइका, झुमर, मुण्डारी, संथाली आदि जनजाति कलाकारों एवं लोक कलाकारों का संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश से स्पीक मैके संस्था ने कला दलों को आर्थिक सहायता दी। सपोर्ट द आर्टिस्ट योजना के तहत कलाकारों का परिचय देते हुए उनके विधा की प्रस्तुति का 3-4 मिनट का छोटा सा वीडियो यू ट्यूब में प्रसारित करने के बाद कुल 9 कलाकारों को पांच-पांच हजार रुपए सहायता राशि भेजी गई। सहायता प्राप्त करने वालों में झारखण्ड ईचागढ़ के प्रभात कुमार महतो छऊ नृत्य, घासीराम महतो पाइका नृत्य, रामगोपाल गोप झूमर, कापरा सोरेन, शरफा नृत्य, अनुरोध पातर मुंडारी नृत्य, भजन प्रामाणिक , फाल्गुनी सूत्रधर, त्रिगुणी सूत्रधर, कंचन सूत्रधर, छऊ मुखोस बनाने वाले शामिल है। पद्म श्रीअनूप रंजन पांडे की मार्गदर्शन से अंतराष्ट्रीय छऊ नृत्य कलाकार सह सचिव नटराज कला केंद्र चोगा ने सभी कलाकारों का विवरण के साथ प्रस्ताव भेजा था। कलाकारों ने स्पीक मैके के सुमन डोंगा , सव्यसाची दे और जयश्री का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी कलाकारों को प्रोत्साहित करने की अपेक्षा किया है ।