Seraikela-Kharsawan : फायरिंग और हत्या के कई मामलों के आरोपी भानू मांझी उर्फ जितेन मांझी को पुलिस ने कपाली ओपी क्षेत्र के हासाडूंगरी से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भानु मांझी के साथ बाइक पर मौजूद एक अन्य बदमाश कुणाल राज प्रसाद को भी गिरफ्तार किया है। दोनों को पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने उन दोनों के पास से एक 7.65 एमएम की स्वचालित लोडेड पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और एक पल्सर बाइक बरामद किया है।
घटना को अंजाम देने की फिराक में था
चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर कपाली के हासाडूंगरी में चेकिंग लगाकर बाइक में सवार कुख्यात अपराधी भानु मांझी एवम कुणाल राज प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। भानु मांझी जमशेदपुर के उलियान तथा कुणाल राज प्रसाद जमशेदपुर के कदमा स्थित फार्म एरिया का रहने वाला है। भानु मांझी पर कदमा थाना में हत्या, लूट,आर्म्स एक्ट के नौ तथा बोकारो जिला के माराफारी थाना में एक मामला दर्ज है। पुलिस को पूछताछ के दौरान इनके द्वारा किये गए अपराधों के सम्न्बंध में कई अहम सुराग मिले है। अपराधी भानु मांझी करीब दस दिन पहले ही जेल से बेल पर रिहा हुआ था। 10 सितम्बर 2020 को भानू मांझी पर मेरिन ड्राइव में एक टाल पर फायरिंग करने के अलावा कई मामले दर्ज है। प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार मौजूद थे।