सरायकेला- खरसांवा : जिला के ईचागढ़ व तिरूलडीह थाना क्षेत्र के साथ ही पुरे राज्य मे कोरोना वायरस का प्रकोप दिनो-दिन बढ़ रहा है । वहीं सरकार की गाइडलाइन को अपनाकर सुरक्षित रहने का प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है। लगातार बढ़ रहे संक्रमितों से प्रशासन लापरवाह लोगों को लगातार सतर्क करने और प्रचार प्रसार कर लोगों को सुरक्षित रहने , मास्क पहनने , भीड़-भाड़ जगह मे जाने से बचने का अपील कर रही है ।वहीं ईचागढ़ के सितु सप्ताहिक बाजार मे लोगों की काफी भीड़ रही। कपङे, मिठाई आदि दुकान भी हाट मे लगाकर लोग कोरोना गाइड-लाइंस की धज्जियां उङाते देखा गया । ग्रामीण क्षेत्र के हाटों मे ग्रामीण कोरोना से बेखबर हाट बाजारों मे भीड़ लगाकर खरिदारी कर रहे हैं । वहीं खबर मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर दलबल के साथ पहुंचे और हाट को बंद कराया । पुलिस द्वारा सुबह 6 से 10 बजे तक सिर्फ सब्जी दुकान लगाने का निर्देश दिया । वहीं तिरूलडीह मे फिर से सब्जी बाजार को हटाकर रेलवे मैदान मे लाया गया ताकि दूर से लोग सब्जी खरीद सके । प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी लोग हाट बाजारों मे जुट रहे हैं ।