Seraikela-Kharsawan : एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस, उसकी पत्नी शीला मरांडी समेत छह माओवादियों को पुलिस ने सात दिनों के रिमांड पर लिया है। पकड़े गए प्रशांत बोस, शीला मरांडी, गिरिडीह के वीरेंद्र हांसदा, राजू टूडू, गोइलकेरा के कृष्णा बाहंदा और गुरुचरण बोहरा से पुलिस अब पूछताछ करेगी। सोमवार को सरायकेला अनुमंडल दंडाधिकारी ने सात दिनों की पुलिस रिमांड दे दी है। पुलिस के आलाधिकारी नक्सली दंपती को अपने साथ कड़ी सुरक्षा में लेकर सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं जहां उनसे पूछताछ होगी। पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभवना है। विदित रहे कि झारखंड, बिहार, बंगाल और उड़ीसा के कुख्यात नक्सली सुप्रीम कमांडर 75 वर्षीय एक करोड़ के ईनामी प्रशांत बोस, उर्फ किशन दा उर्फ बूढ़ा अपनी पत्नी शीला मरांडी, चालक एवं तीन अन्य सहयोगियों के साथ शुक्रवार दिन के नौ से 9:30 के बीच सरायकेला- खरसावां जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत गिद्दीबेड़ा टॉल प्लाजा से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह एक सफेद स्कार्पियो पर सवार होकर कांड्रा में प्रवेश कर रहे थे।