Seraikela-Kharsawan : एनआइटी जमशेदपुर के गणित विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डा. सुनील कुमार को इंटरनेशनल क्रेडिटिंग एजेंसी प्राइवेट द्वारा यंग साइंटिस्ट का अवार्ड दिया गया है। डॉ सुनील कुमार द्वारा किए गए शोध कार्य के लिए उन्हें भारत के युवा वैज्ञानिकों की श्रेणी में शामिल किया गया है। डॉक्टर सुनील कुमार को युवा वैज्ञानिक होने के लिए इंडियन रिसर्च एक्सीलेंस सिटीजन अवार्ड 2001 अंडर यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
घताक बिमारियों पर का चुके है शोध
डॉ कुमार को 28 अक्टूबर को ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के चेयरमैन अनिल सहर्षबुद्धे, सीएसआईआर के पूर्व निदेशक डॉ. रघुनाथ अनंत माशेलकर व इंटरनेशनल क्रेडिटिंग एजेंसी क्लेरिवेट वेब ऑफ साइंस की टीम की उपस्थिति में यह अवार्ड उन्हें दिया गया। बता दें कि वर्ष 2012 में डॉ कुमार ने आईआईटी बीएचयू से पीएचडी की उपाधि लेकर अप्रैल 2012 से एनआईटी जमशेदपुर में गणित विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सेवा दे रहे हैं। पिछले दो वर्षों से डॉक्टर कुमार कैंसर एड्स व कोविड-19 जैसी बड़ी-बड़ी घातक बीमारियों के मैथमेटिकल मॉडल के अध्ययन पर शोध पत्र प्रकाशित कर चुके हैं। अभी तक 4 छात्रों को शोध करा चुके हैं। जिसमें से दो पीएचडी की उपाधि लेकर अच्छे संस्थानों में काम कर रहे हैं।