Home » Seraikela-Kharsawan : राजनगर में सैन्य सम्मान के साथ हुआ सेना के जवान का अंतिम संस्कार, सोनारी आर्मी कैम्प में भी दी गई श्रधांजलि, बीमारी से हो गया था निधन
Seraikela-Kharsawan : राजनगर में सैन्य सम्मान के साथ हुआ सेना के जवान का अंतिम संस्कार, सोनारी आर्मी कैम्प में भी दी गई श्रधांजलि, बीमारी से हो गया था निधन
सरायकेला : गंभीर बिमारी से पीड़ित भारतीय सेना के जवान 32 वर्षीय रवि सोरेन का कोलकाता के कमांड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। कोलकाता से उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव राजनगर प्रखंड के सुड़सी लाया गया। पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान गांव के लोग भी रो पड़े। परिवारजनों ने उनको अंतिम विदाई दी। इससे पूर्व जमशेदपुर के सोनारी स्थित आर्मी कैंप में रवि सोरेन के पार्थिक शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कैंप में श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव शरीर को गांव ले जाया गया, जहां भी उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
पुरे गाँव में रहा शोक माहौल
पार्थिव शरीर के गाँव पहुँचते ही पत्नी शिवानी सोरेन, माता करुणा सोरेन एवं अन्य परिजनो का रो-रो का बुरा हाल था। गांव के लोग भी शोक में दुबे रहे, इस दौरान गांव में मातम का माहौल था। रवि सोरेन चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था। रवि से छोटे तीन भाई व एक बहन हैं। वहीं रवि से छोटा सुधीर सोरेन, राजेश सोरेन एवं एक बहन सोलमा सोरेन है। बहन की शादी हो चुकी है। छोटा भाई सुधीर सोरेन भी शादीशुदा हैं। रवि के पिता स्वर्गीय विशु सोरेन भी सेना में थे।