सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ के झामुमो विधायक सविता महतो के प्रयास से गुजरात के बड़ोदरा स्थित अस्पताल में इलाजरत मरीज सामु बेसरा एंबुलेंस से अपने घर चांडिल पहुंच सका। चांडिल प्रखंड स्थित हमसादा के रहने वाले 26 वर्षीय सोमू बेसरा गुजरात के पोरबंदर में पिछले तीन वर्ष से मजदूरी का काम करता था। गंभीर बीमारी होने पर पिछले दो माह से बड़ोदरा स्थित अस्पताल में वह इलाजरत था। अस्पताल में इलाज कराने के बाद चांडिल स्थित अपने घर आने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। इस बात की जानकारी मिलने के बाद विधायक सविता महतो ने अपने स्तर से मरीज सामु बेसरा को एंबुलेंस से चांडिल वापस लाई तथा एम्बुलेंस का भाड़ा नगद 45 हजार रुपया अपनी ओर से दिया। विधायक के इस दरियादिली पर सामु बेसरा और हमसदा गांव के लोगों ने सराहना की। विधायक ने गंभीर रूप से बीमार सामु बेसरा का हाल-चाल जाना और जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। परिजनों को इलाज के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा जरूरत पड़ी तो सामु बेसरा को बेहतर इलाज के लिए एजीएम या रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराएंगे।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, जिला पार्षद प्रकाश लायक, केंद्रीय सदस्य क़ाबलु महतो, बोड़ाम प्रमुख मेनका किस्कू, राहुल वर्मा, मेहताब आलम आदि उपस्थित थे।