Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर पुलिस ने बालू व स्क्रैप कारोबारी देबू दास हत्याकांड मामले का खुलासा कर लिया है। इस मामले में दो अपराधियों के गिरफ्तारी हुई है। इनमें सरायकेला जिले के आर आई टी मेरुडीह का रहने वाला देवाशीष दास और महावीर सरदार शामिल है। देवाशीष फिलहाल मूल रूप पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका का रहने वाला है जबकि महावीर सरदार पटमदा के गोबर घुसी का निवासी है। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा एक मोबाइल फोन और बाइक बरामद किया है। मामले का उद्भेदन सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने एक प्रेस वार्ता कर किया।
विरोधियों ने हत्या का प्लान बनाया
पूछताछ में दोनों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया है कि देबू दास एक दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति था। वह बालू, स्क्रैप के कारोबार में अपना वर्चस्व बढ़ाना चाहता था, जिसके कारण उसके विरोधियों ने उसकी हत्या की योजना बनाई। इसके लिए गिरफ्तार दोनों अपराधियों को बाइक, पैसा व हथियार उपलब्ध कराया। पैसों के लालच में आकर ही देवाशीष दास और महावीर सरदार ने मिलकर देबू दास की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस इस कांड में शामिल अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
मुख्य साजिशकर्ता की हुई पहचान
एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता की पहचान हो चुकी है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जायेगी, इसके लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी के अनुसार मृतक अपराधिक छवी का व्यक्ति था। उसके खिलाफ 15 से अधिक मामले दर्ज थे। देबू की हत्या का कारण उन्होंने कारोबार में वर्चस्व को लेकर होना बताया है। मालुम हो की गम्हरिया की पंजाबी कॉलोनी निवासी देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू दास की हत्या आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत खोसला धर्म कांटा (इंडिगो मोटर्स कंपनी) के पास मुख्य मार्ग पर 24 मार्च की सुबह अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। [पुलिस को घटना स्थल से एक चप्पल और टोपी मिली थीआदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत खोसला धर्म कांटा (इंडिगो मोटर्स कंपनी) के पास मुख्य मार्ग पर गुरुवार को कई मामलों में वांछित देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू दास की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करने के बाद पुलिस मामले के तह तक पहुंची और अपराधियों को गिरफ्तार किया।