Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर संचालित किए जा रहे अवैध स्क्रैप टाल को विभाग की टीम ने मंगलवार को ध्वस्त कर दिया। टीम ने मौके से लाखों रुपये का स्क्रैप और एक वाहन को जब्त किया है। इसकी जानकारी देते हुए सहायक वन पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि विभाग की जमीन पर अवैध रूप से स्क्रैप का कारोबार किया जा रहा है। इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित कर उक्त कार्रवाई की गई। हालांकि कार्रवाई के दौरान स्क्रैप माफिया दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिए। इस दौरान भारी संख्या में वन विभाग के सुरक्षाकर्मी एवं आदित्यपुर थाने के जवान मौजूद रहे।
कार्रवाई के बाद मचा हडकंप
वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाकर रह रहे लोगों को भी वन विभाग ने नोटिस भेजा है। आदेश मिलते ही उनके खिलाफ भी बड़े पैमाने पर विभाग द्वारा कार्रवाई करने की प्रक्रिया तेज कर दी जायेगी। वैसे वन विभाग के इस कार्यवाई के बाद वन विभाग की जमीन का अतिक्रमण कर मकान और अवैध कारोबार संचालित कर रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।