सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल प्रखंड के नक्सल प्रभावित हेंसाकोचा पंचायत में पिछले दिनों हुई तेज बारिश से भारी तबाही हुई थी। पुलिया व सड़कें टूट गई थी। तबाही के बाद पंचायत के लोगों के समक्ष आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अबतक प्रशासन की ओर से किसी तरह का राहत कार्य नहीं चलाया गया है। जानकारी मिलने के बाद श्री श्याम कला भवन चांडिल की ओर से हेसाकोचा पंचायत में प्रभावित ग्रामीणों के बीच राशन सामग्री वितरण किया गया। श्री श्याम कला भवन के सचिव संजय चौधरी के नेतृत्व में टीम हेंसाकोचा पंचायत के रांका एवं पड़सीडीह में राशन सामग्री वितरण किया गया। राशन सामग्री में आंटा, सरसो तेल, आलू, मसाला आदि दी गई। उन्होंने बताया कि श्याम कला भवन की ओर से प्रभावित क्षेत्र के लोगों से नियमित रूप से संपर्क किया जाएगा, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो। इस संबंध में श्री श्याम कला भवन का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराएगा। राशन सामग्री लेने के बाद ग्रामीणों के खुशी थी। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से श्री श्याम कला भवन के सदस्यों से अवगत कराया। इस मौके पर मुखिया कुनाराम माझी, पंसस सुसेन माझी, चावलीबासा पंसस गुरुचरण साव, दुर्गा चौधरी, राजीव साव, अरूप दा, अश्विनी शर्मा आदि मौजूद थे।