Seraikela-Kharsawan : चांडिल में श्री श्याम कला भवन के तत्वाधान में आयोजित होने वाले 25 वां श्री श्याम रजत जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को चांडिल से श्री श्याम प्रचार रथ को रवाना किया गया। यह प्रचार रथ गालूडीह, घाटशिला, मुसाबनी, कांड्रा, सरायकेला, सिनी,प0 बंगाल के बलरामपुर एवं पुरूलिया में बाबा श्री श्याम जन्मोत्सव का प्रचार प्रसार करेगी। बता दें कि 12 नवंबर से 17 नवंबर तक चांडिल में श्री श्याम जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। इस कार्यक्रम को लेकर धीरे-धीरे पूरा चांडिल श्री श्याम भक्ति रंग में रंगने लगा है। कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि 25 वां श्री श्याम रजत जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें करीब दो हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी। पंडाल में मास्क, सेनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी तथा सोशल डिस्टेंशिंग का भी पालन किया जायेगा। 13 नवंबर को विशाल निशान यात्रा निकाली जायेगी तथा 14 नवंबर को विशाल भजनामृत गंगा में गायको के द्वारा भक्ति संगीत प्रस्तूत किया जायेगा।