Seraikela-Kharsawan : दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम अर्चना जोशी शुक्रवार को चांडिल रेलवे स्टेशन पहुंची। यहाँ वे करीब आधे घंटे तक रुकी तथा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चांडिल रेलवे स्टेशन स्थित वीआईपी लॉन्ज तथा पीडब्ल्यूआई ऑफिस में रेस्ट रूम का उदघाटन किया। जीएम ने ट्रैक मशीन, वेल्डिंग मशीन आदि का टेस्टिंग कि जनकारी ली। जीएम ने चिंगड़ीडीह स्थित जीसी 55 में बने रेल फाटक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ने नीमडीह स्टेशन से बंगाल के टामना रेलवे स्टेशन तक रेलवे स्टेशन तक स्पीड ट्रायल भी किया। इसके पूर्व स्टेशन में जीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले जवान को जीएम ने पुरुस्कृत किया।
विधायक ने जीएम को सौंपा ज्ञापन
ईचागढ़ विधायक सविता महतो, भाजपा नेता दिवाकर सिंह एवं ग्रामीणों एक प्रतिनिधिमंडल ने जीएम अर्चना जोशी को ज्ञापन सौंप कर कोरोना के दौरान चांडिल रेलवे स्टेशन में बंद किए गए ट्रेन को फिर से फिर से ठहराव एवं परिचालन शुरू करने की मांग की। जीएम के आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई की गई थी। इस मौके पर आद्रा डिविजन के डीआरएम मनीष कुमार, सीनियर डीओएम अवनीश,सीनियर डीसीएम ओपी चरण, स्टेशन मैनेजर विष्णु तांती, आरपीएफ ओसी कुमार राजीव,एवं रेलवे के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।