Seraikela-Kharsawan : गम्हरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायबासा की शिक्षिका राधा पूर्ति द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कानन कुमार पात्रा के खिलाफ लागाये गए प्रताड़ना के आरोपों की जांच करने के लिए गुरुवार को खुद एसपी आनंद प्रकाश प्रखंड कार्यालय पहुंचे। एसपी के साथ डीएसपी व आदित्यपुर थाना प्रभारी भी मौजूद थे। एसपी ने आरोपी कानन कुमार पात्रा से घंटो पूछताछ की। वहीँ पीड़ित शिक्षिका राधा पूर्ति के सहयोगी माणिक प्रसाद सिंह और रतन सिंह से भी घटना की जानकारी ली। जांच के उपरान्त एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी मीडिया से बिना बातचीत किये वहां से चले गए।
क्या है मामला
2018-19 में सहायक शिक्षिका राधा पूर्ति की सेवा पुस्तिका गुम हो गई थी। उसके बाद उन्होंने द्वितीय सेवा पुस्तिका के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गम्हरिया को आवेदन दिया था। आठ अप्रैल 2021 को सहायक शिक्षिका राधा पूर्ति द्वितीय सेवा पुस्तिका की वास्तविकता जानने के लिए गम्हरिया बीईईओ के कार्यालय पहुंची थीं। इस दौरान बीईईओ ने आक्रोशित होकर सहायक शिक्षिका राधा पूर्ति को जातिसूचक शब्द से संबोधित करते हुए न सिर्फ अपमानित किया था, बल्कि पदाधिकारियों को मैनेज करने के नाम पर पैसे देने की बात कही थी।
शिक्षिका ने एसपी से लगाई थी न्याय की गुहार
गम्हरिया प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायबासा की शिक्षिका राधा पूर्ति ने इसी वर्ष मई माह में आदित्यपुर थाना में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कानन कुमार पात्रा के खिलाफ जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने व दुर्व्यवहार करने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी से मुलाकात की और बीईईओ ऑफिस के अनुसेवक गणेश गोप के साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग की ऑडियो क्लिप की सीडी भी सौंपी थी। रिकॉर्डिग में अनुसेवक द्वारा बीईईओ व उच्चाधिकारियों से काम कराने के नाम पर रुपये मांगने का सबूत दिया गया था।