सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ के वैसे खिलाड़ियों को सोमवार को भव्य स्वागत किया गया जिन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर गोल्म मेडल मिला है। इसमें तिरंदाजी प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता, फुटबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ी शामिल हैं। ईचागढ़ और कुकड़ू की छह महिला खिलाड़़ी, दो पुरूष खिलाड़ी ने झारखंड स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशीप में उप विजेता रहे। इन खिलाड़ियों को रविवार को देखकर में मोमेंटम देकर स्वागत किया गया था। जब ये खिलाड़ी घर पर लौटे तब ईचागढ़ मिलन चौक और कुकड़ू के तिरूलडीह में उनका स्वागत स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की ओर से गर्मजोशी से किया गया।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से मुखिया पंचानन पातर, तपन सिंह मुण्डा, एएसआई रंजीत प्रसाद , युकेन डवीट स्पोर्टिंग क्लाब के दिलीप कुमार गुप्ता , लक्ष्मण महतो तथा स्कूली बच्चों आदि ने बारी बारी से खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया ।