Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री स्टील कंपनी में जीएसटी के अधिकारी सर्वे करने पहुंचे। जीएसटी अधिकारियों की टीम को देखा वहां हडकंप मच गया। कंपनी प्रबंधन ने पहले तो अधिकारियों को सर्वे करने से रोकने का प्रयास किया परन्तु पुलिस की शक्ति के बाद कंपनी प्रबंधन को पीछे हटना पड़ा। कंपनी संचालक केदारनाथ का आरोप था कि तीन दिनों पूर्व भी कुछ लोग उनके जुगसलाई नया बाजार स्थित घर पहुंचे थे और बिना किसी नोटिस के सर्वे किया था। आज भी सर्वे के नाम पर कुछ लोग प्लांट में घुस आये और र्कामचारियों से मोबाइल जमा करने को कहा व प्लांट में रखे सामानों की जांच करने लगे और कागजातों की मांग की। वहीँ, जीएसटी सर्वे करने पहुंची 5 सदस्यों टीम ने कहा कि सर्वे के दौरान कंपनी के संचालकों ने कंपनी का दरवाजा बंद कर दिया और हंगामा करने लगे। सभी ने सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने का प्रयास किया गया।
पुलिस ने दिए जांच के आदेश
इस मामले की जानकारी मिलने पर आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के अध्यक्ष संतोष खेतान ओर सचिव मौके पर पहुंचे और जीएसटी के अधिकारियों से बात कर मामले को सुलझाने की कोशिश की । बातचीत के बाद भी जीएसटी के अधिकारियों ने एक न सुनी और कार्रवाई जारी रखने की बात कही। इस मामले की जानकारी थाना को दी गई जिसके बाद पुलिस भी प्लांट पहुंची और दोनों पक्षों से बात कर मामले की जानकारी ली। जीएसटी की टीम ने पुलिस को जांच के लिए मिली आदेश की कॉपी दिखाई जिसके बाद कंपनी में सर्वे शुरू हुआ। फिलहाल श्री कंपनी में जीएसटी का सर्वे चल रहा है, जहा पुलिस का कहना है कि कंपनी में मौजूद स्क्रैप की जांच शांतिपूर्ण तरीके से की जा रही है।