Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के फेज 6 स्थित एक कंपनी में बुधवार सुबह अचानक आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। इंडस्ट्रियल फोर्ज एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड की फोर्ज यूनिट में आग लगने की जानकारी मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की तीन दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। लगभग ढाई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में कंपनी को लाखों रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। करीब 50 लीटर तेल में लगी आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों और कंपनी के सेफ्टी विभाग के पसीने छुट गए। कंपनी के जीएम एके चटर्जी के अनुसार फोर्जिंग यूनिट के पाइपलाइन में लीकेज के कारण ही यह आगलगी की घटना घटित हुई है। उन्होंने बताया कि कंपनी में उपलब्ध सुरक्षा उपकरणों की वजह से आग को जल्द ही बुझाया जा सका।
कंपनी में जाने से रोका गया
सूत्रों के अनुसार कंपनी के फोर्ज यूनिट में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, जिससे तेल सप्लाई यूनिट में ब्लास्ट के बाद आग लग गई। आग लगने के बाद कंपनी परिसर में किसी के भी प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई थी। मीडियाकर्मियों को आग लगने के कारण की जानकारी भी नहीं दी गई और आगलगी की तस्वीर भी लेने से भी रोका गया। इधर, जीएम ने दावा किया कि कंपनी में सुरक्षा मानकों को पूरा किया जाता है।