सरायकेला-खरसावां : आंधी तूफान के समय आम का पेड़ के नीचे जाकर आम चुनना कितना घातक साबित हो हो सकता है इसका जीता जागता उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला। यहां पर दो बच्चे आम चुनने के लिए गए हुए थे। इस बीच ही एक भारी-भरकम डाल टूटकर उनपर गिर गया। घटना में दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीसरे का इलाज अभी चल रहा है।
सरायकेला किता गांव की है घटना
जिले के सरायकेला प्रखंड अंतर्गत किता गांव में आंधी तूफान से आम की भारी भरकम डाली टूटकर गिरने से दो मासूमों की जान चली गई। घटना आज शाम 4 बजे के आसपास की है। किता गांव में 10 वर्षीय हिम्मत लाल पडिहारी और 12 वर्षीय दीपक गोप आंधी तूफान के समय मुख्य सड़क किनारे आम पेड़ के नीचे आम चुन रहे थे। तभी आंधी तूफान से आम की विशाल डाली टूटकर नीचे गिर गई। इस घटना में रूपलाल मांझी नामक नमक 28 वर्षीय मानसिक रूप से दिव्यांग युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराते हुए बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है। सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि घटना आम चुनने के दौरान हुई है ।मासूम दीपक गोप की मौत घटनास्थल पर ही हुई है, जबकि हिम्मतलाल पडिहारी की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम है।