Seraikela-Kharsawan : कांड्रा स्थित निलांचल आयरन एंड स्पंज कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को कंपनी पहुंची. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर जिले के उपायुक्त समेत अन्य लोगों ने इसकी जांच शुरू कर दी है. सभी पहलुओं पर जांच के बाद टीम अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, झारखंड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, स्टेट एनवायरमेंट ट्रिब्यूनल और दंडाधिकारी को कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण की जांच करने का जिम्मा सौंपा गया है. उसी आलोक में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से जांच करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. टीम के सदस्य कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के सभी पहलुओं पर जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. बताया जा रहा है कि कंपनी के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी कई स्तर पर शिकायत दर्ज कराई गई है. जांच टीम इस पहलू पर भी जांच करेगी. उपायुक्त ने प्रबंधन से प्रदूषण से संबंधित दस्तावेजों की मांग की है. जिला प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद कंपनी परिसर में हड़कंप मच गया. इस दौरान एडीसी सुबोध कुमार, सिया के डॉक्टर राजीव कुमार, सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड के संदीप रॉय, क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड के जितेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.