सरायकेला : पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर रविवार को पूर्व विधायक अरविन्द सिंह के आवास पहुंचे। मंत्री ने अरविंद सिंह से मिलकर उनके अनुज और इनसाइड झारखंड के निदेशक रहे प्रवीण सिंह की कोरोना से हुई आकस्मिक मृत्यु पर दुःख जताया और परिवार को सान्तवना दी। वहीं, सरायकेला-खरसावां जिले के केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष चुने जाने पर मंत्री ने पूर्व विधायक अरविंद सिंह को बधाई दी। इससे पूर्व पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर का अकाशवाणी चौक पर कांग्रेस और विभिन्न संस्था के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। मंत्री मिथलेश ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के कार्य में जो भी बाधा थी उसे दूर कर लिया गया है और एक वर्ष के भीतर ही उस क्षेत्र के लोगों को पानी मिलने लगेगा। वही नियोजन नीति पर मंत्री ने कहा कि इस निति में जो भी त्रुटियाँ है उसे राज्य सरकार उसे जल्द ही दूर कर लेगी जिससे झारखंड में रहने वाले किसी भी बेरोजगारों के साथ अन्याय नही होगा।