Home » Seraikela-Kharsawan : नौकरी के लिए दिए गए 9 लाख रुपये वापस माँगने पर गला काट कर दी गई थी समीर की हत्या, सर को धड़ से कर दिया था अलग, गम्हरिया पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
Seraikela-Kharsawan : नौकरी के लिए दिए गए 9 लाख रुपये वापस माँगने पर गला काट कर दी गई थी समीर की हत्या, सर को धड़ से कर दिया था अलग, गम्हरिया पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
Seraikela-Kharsawan : गम्हरिया पुलिस ने पश्चिम सिंहभूम जिले के पुराना मनोहरपुर निवासी समीर धल की गला काट कर की गई नृशंस हत्या मामले का खुला कर दिया है। नौकरी के लिए अपने कुछ परिचितों को दिए गए लगभग 9 लाख रुपये लौटाने के लिए दबाव बनाने पर समीर की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिसमें सरायकेला जिले के नीमडीह का रहने वाला पद्म लोचन सिंह और पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा का रहने वाला पंचानन सिंह शामिल है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त खून लगे दो चाकू, दो बाइक और मृतक का एक मोबाइल बरामद हुआ है।
हत्या के बाद सर को सतनाला में फेंका
मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह और थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि समीर ने पद्मलोचन को नौकरी लगाने के लिए लगभग 9 लाख 20 हजार रुपये दिए थे। नौकरी नहीं लगने पर समीर पैसे वापस करने के लिए दबाव बना रहा था, इसके बाद पद्म लोचन सिंह सरदार ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इस बीच 29 जनवरी 2022 को पद्मलोचन अपने दो अन्य साथी पंचानंद सिंह और वरुण सिंह के साथ मिलकर बाइक पर समीर को लेकर मेला दिखाने के बहाने बोड़ाम के दांगडुंग ले गया। लौटने के क्रम में प्लान के अनुसार भादुडीह जंगल के पास बाइक रोककर समीर को अंदर जंगल में ले जाकर पहले गला दबाकर हत्या की, जिसके बाद उसका सर धारदार हथियार से अलग कर दिया। इतना ही नहीं हत्यारों ने उसके बाद उसके कपड़े उतारकर कटा सिर और कपड़ा एक बैग में रखा और उसे घटना स्थल से 6 किलोमीटर दूर सतनाला नाला में जाकर फेंक दिया। जबकि शरीर को वहीं छोड़ दिया। हत्या की बात पद्मलोचन ने गम्हरिया पुलिस के समक्ष कबूला है।
मृतक की मां ने दर्ज कराइ थी प्राथमिकी
बता दें कि 31 जनवरी को गम्हरिया थाना में मृतक युवक की मां अन्ना देवी ने बेटे की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मृतक टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट में अस्थायी रूप से काम कर रहा था। वह अपनी मां के साथ गम्हरिया स्थित मधुसूदन फील्ड के पास किराया के मकान में रह रहा था। पद्मलोचन के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गम्हरिया पुलिस कटा हुआ सिर, कपड़ा आदि के साथ हत्या में प्रतियुक्त हथियार भी बरामद किया है। साथ ही पद्मलोचन और पंचानन को जेल भेज दिया है। यह जानकारी प्रेस वार्ता में सरायकेला एसडीपीओ ने दी।