सरायकेला -खरसवाॅ : जिले में लगातार कोरोना संक्रमण की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जहां अबतक 31 की मौत हो चुकी है । लगातार जांच में अबतक कुल 1029 संक्रमित मरीज है। सुखद समाचार भी है कि कई लोग स्वास्थ्य होकर घर वापस गये । जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के साथ-साथ संक्रमण से लोगों के मौत का ग्राफ भी जिले में बढ़ रहा है। इसी क्रम में जिले में तीन दिन पूर्व चार और कोरोना संक्रमितों की मौत सदर अस्पताल सरायकेला में इलाज के दौरान हो गई है। मरने वाले चारों विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से सदर अस्पताल में इलाजरत थे। जिनका रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोरोना जांच किया गया था। सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधिवत इलाज जारी था। जिसमें खरसावां प्रखंड के एक 32 वर्षीय युवक 28 अप्रैल को, सरायकेला प्रखंड की एक 60 वर्षीय महिला 26 अप्रैल को, चांडिल प्रखंड का एक 46 वर्षीय पुरुष 24 अप्रैल को और इचागढ़ प्रखंड का एक 45 वर्षीय पुरुष 29 अप्रैल को सदर अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। जिनकी कोरोना पॉजिटिव होते हुए मौत हो गई है। शुक्रवार को जिले में कुल 888 सैंपल ट्रूनेट/ आरटीपिसीआर)जांच में 142 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 94 मरीज संक्रमण से स्वस्थ होकर घर वापस गये । सभी 142 संक्रमित मरीज में सरायकेला-17 ,राजनगर -35 खरसावां- 04, , कुचाई से -12,चंडील से -01, इचागढ़- 03, नीमडीह -13 एवं गम्हरिया प्रखंड से 57 मरीज है। जिले में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1039 हो गई है । इस बात की पुष्टि उपायुक्त अरवा राजकमल ने की हैं ।