सरायकेला-खरसावां : जिले के कुकड़ू प्रखंड के छातारडीह गांव में छातारडीह चौक का नामकरण किया गया। ग्रामीणों के सहयोग से कोविड-19 का अनुपालन करते हुए भारत के स्वतंत्रता संग्रामी क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो नाम से चौक का नामकरण किया गया। इस मौके पर उपस्थित आदिवासी कुड़मी समाज जिला सरायकेला खरसावां सह पूर्वी सिंहभूम संयोजक मंडली सदस्य प्रकाश महतो केटिआर ने कहा कि शहीद रघुनाथ महतो का प्रतीमा 2 महीना के अंदर लगा दिया जाएगा। प्रथम स्वतंत्रता संग्रामी शहीद रघुनाथ महतो पारम्परिक तीर-धनुष के बल पर ही अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ जंग का एलान किया था । वे सिल्ली के लोटापहाड़ में अपने स्वतंत्रता संग्रामी क्रांतिकारी साथियों के साथ बीश्राम कर रहे थे की अंग्रेजों की सेना ने छल कर चुपके से वार कर रघुनाथ महतो को जान से मार दिया था । शहीद रघुनाथ महतो शहीद चौक पर आदिवासी कुड़मी समाज के कुकड़ू प्रखंड अध्यक्ष सह लाया डॉ विभीषण महतो ने कुड़माली नेगाचारि मत से पूजा कर नेम बोर्ड लगाकर शहीद रघुनाथ महतो चौक का नामकरण किया। समाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने शहीद वेदी का स्थापना की। वहीं इस अवसर पर अतिथि जानूम ग्राम के पारंपरिक ग्राम प्रधान शह पंचायत समिति सदस्य रमानाथ महतो, पंचानन महतो,एसबी महतो शांखुआर, मानिक महतो, गाजिराम महतो, करम चांद महतो, नरु महतो, भोला महतो, वरुण महतो, सतीश महतो, सुदर्शन महतो, मनशाराम महतो, अनात महतो, शिवलाल महतो, तरणी प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।