सरायकेला : आदित्यपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एच रोड मुस्लिम बस्ती में छापामारी कर दो महिलाओं को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों में निशा खान उर्फ निशा खातून एवं रुखसार खान उर्फ आदरमनी शामिल है. इनके पास से 215 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Police Success : परसुडीह के गदड़ा में हुए लोकनाथ ठाकुर हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
गुप्त सूचना पर की गई छापामारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कपाली थाना क्षेत्र के डेमडूबी के रहने वाले एनडीपीएस एक्ट के वांछित आरोपी निशा खान उर्फ निशा खातून आदित्यपुर आई हुई है. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया तथा आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में छापामारी की गई. छापामारी के दौरान निशा खान को 113 पुड़िया ब्राउन शुगर (7.56 ग्राम) के साथ गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अर्जुन मुंडा ने स्वीकार किया कि एनजीटी में आवेदन उन्होंने ही किया था : डॉ अजय कुमार
निशा खान पर पहले से दर्ज है मामला
पुलिस ने निशा खान के साथ रुखसार खान नामक महिला को 102 पुड़िया ब्राउन शुगर (6.84 ग्राम) के साथ गिरफ्तार किया. रुखसार खान आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की रहने वाली है. दोनों महिलाओं को पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निशा खान उर्फ निशा खातून पर आदित्यपुर थाना में पहले से दो प्राथमिक की दर्ज हैं, दोनों मामले एनडीपीएस एक्ट के हैं.