सरायकेला-खरसावां : जिला के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनों के साथ जागरूकता रथ गांव-गांव पहुंची और मतदाताओं को इसके प्रयोग के बारे में बताया गया. कुकड़ू प्रखंड के तिरूलडीह, सापारूम, गु़ंदलीडीह, चौड़ा, पंडरा आदि गांवों में यह अभियान चलाया गया. ग्रामीणों को ईवीएम मशीन के माध्यम से मतदान करने के संबंध में जानकारी दी गई.
मतदाताओं को बताया गया कि मतदान क्यों जरूरी है. मतदाता जागरूकता अभियान को संचालित करते हुए ट्रेनर बानेश्वर गोप ने जानकारी दी कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर काम. मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करना चाहिए. सभी बूथों पर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है. उन्होंने ग्रामीणों से मत का प्रयोग करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अपील की. मौके पर प्रचार रथ में मौजूद पदाधिकारी व सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित थे.