सरायकेला : जिला पुलिस अपने क्षेत्र में सक्रिय एक महिला ड्रग पेडलर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार महिला आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती की रहने वाले नगमा खातून उर्फ लाली है, जो सरायकेला जिला समेत आसपास के जिला में ब्राउन शुगर की सप्लाई का बड़े पैमाने पर काम करती है। पुलिस ने इसके पास से लगभग 60 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। जिसका अनुमानित मूल्य दो लाख 70 हजार रुपये है। पूरे मामले का खुलासा सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने आदित्यपुर थाना में एक प्रेस वार्ता कर किया।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नगमा खातून डॉली परवीन के जेल चले जाने के बाद यह अपना गिरोह तैयार कर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर की सप्लाई कर रही थी। इसका उद्देश्य था कि यह क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय होकर अपना काला कारोबार चला सके। इधर मामले का खुलासा करते हुए एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि शनिवार को गस्ती के दौरान पुलिस को संदेह होने पर महिला से पूछताछ किए जाने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और तलाशी लेने पर उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में चल रहे हैं नशे के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।