सरायकेला : विगत दिनों रांची में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी की घटना के बाद राज्य सरकार ने महिलाओं के सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाई है. सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष कार्रवाई करें. इसी क्रम में एसपी के निर्देश पर जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार को पैदल गश्त किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Bus Accident : मानगो पुल पर बस का ब्रेक हुआ फेल, चार वाहनों में मारी टक्कर, बाल बाल बचे यात्री
संवेदनशील मार्गों पर किया गश्त
चिन्हित स्थलों पर पुलिस ने मार्च करते हुए आम लोगों को भी जागरूक भी किया. इसमें शामिल सरायकेला एसडीपीओ समीर सेवईयां ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. इसमें महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने पर विशेष फोकस है. इसके तहत अड्डेबाजी, छेड़खानी जैसे अपराधों पर नकेल कसना है. मौके पर आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार एवं पुलिस बल मौजूद थे.