सरायकेला-खरसावां: राजनगर थाना अंतर्गत तेलाई उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में तेलाई गांव से ही चार आरोपियों रोहित प्रधान, असित कुमार प्रधान उर्फ आशीष, हर्षदीप प्रधान तथा एक 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया गया है. इनकी निशानदेही पर चोरी गया समरसेबल पम्प, पाइप, तार और चापाकल के पार्ट्स बरामद किए गए हैं.
इससे सम्बंधित एक मामला 8 अप्रैल को राजनगर थाना दर्ज कराया गया था. पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर थाना प्रभारी चंचल कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चंचल कुमार के साथ एएसआई सिनगो हेम्ब्रम, शिवनाथ सरदार, हवलदार किटीराम बिरुवा एवं आरक्षी दीपक सुण्डी की सराहनीय भूमिका रही. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.