सरायकेला-खरसावां : जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने शुक्रवार को जिला व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोर्ट सुरक्षा प्रभारी के साथ मिलकर न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का अंकेक्षण (सिक्योरिटी ऑडिट) किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समुचित सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
एसपी ने न्यायालय के मुख्य द्वार, प्रवेश व निकासी मार्ग, निगरानी प्रणाली, ड्यूटी रजिस्टर तथा अन्य सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का बारीकी से जांच की. उन्होंने कहा कि न्यायालय जैसी संवेदनशील जगह पर सुरक्षा में कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
दिए गए निर्देश
निरीक्षण के दौरान एसपी ने सुरक्षा प्रभारी को निर्देशित किया कि परिसर में हर आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सख्त निगरानी की जाए, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की समय-समय पर जांच की जाए और परिसर में सक्रिय पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि न्यायालय परिसर की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है.