सरायकेला : जिले के कांड्रा पुलिस ने रविवार की देर शाम थाना के पास चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित तंबाकू लदे एक बोलेरो पिकअप वैन को जब्त किया है। इसमें 100 बोरी से अधिक (खैनी) तंबाकू है। इसे चाईबासा से बंगाल की ओर ले जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने वैन चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान जब बोलेरो पिकअप वैन को रोकने का प्रयास किया गया तो उसका चालक पुलिसकर्मियों काे चकमा दे कर भागने लगा। काफी तीव्र गति से भागता देख पुलिस ने बोलेरो पिकअप वैन को पीछा करना शुरू किया जिसके बाद कुछ दुरी पर उसे पकड़ लिया गया। जांच के क्रम में पुलिस ने बोरी में तंबाकू भरा हुआ पाया। फ़िलहाल पुलिस ने तम्बाकू लदे वाहन को जब्त कर लिया और आगे की कारवाई कर रही है। जिले के तम्बाकू नियंत्रण विभाग के अशोक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।