सरायकेला : गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा स्टील प्लांट के डंपिंग यार्ड में दो लोगों की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में एक लोडर वाहन चालक की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गई. वहीं कंपनी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने फायरिंग कर एक अन्य व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया.
इसे भी पढ़ें : कलयुगी बेटे ने पैसे के लिए अपने पिता और बड़े भाई पर किया हमला, घायलावस्था में दोनों पहुंचे अस्पताल
पत्थर से कूच-कूच कर मौत के घाट
प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया टाटा स्टील कंपनी परिसर डंपिंग स्क्रैप यार्ड में स्क्रैप माफियाओं ने एमजी लॉजिस्टिक्स कंपनी के लोडर वाहन चालक अभय सिंह को जबरन रोकने का प्रयास किया. जब वे नहीं रुके तो माफियाओं ने मारपीट कर उन्हें पत्थर से कूच-कूच कर मौत के घाट उतार दिया. इधर, घटना के बाद स्क्रैप यार्ड में चोरी की नीयत से घुसे गोविंद कालिंदी नामक व्यक्ति को कंपनी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने कंपनी के बाहर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
प्रबंधन ने कुछ भी बताने से किया इंकार
बताया जाता है कि सुरक्षा कर्मियों द्वारा मृतक गोविंद कालिंदी को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भाग रहा था. इसी क्रम में उसे गोली मार दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर सरायकेला एसडीपीओ संतोष मिश्रा, गम्हरिया थाना प्रभारी समेत आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, मौके पर मौजूद एसडीपीओ ने बताया कि कंपनी स्क्रैप यार्ड परिसर से दो शव पुलिस ने बरामद किया गया हैं. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं, कंपनी सुरक्षा कर्मियों ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है. कंपनी प्रबंधन द्वारा घटना के संबंध में कुछ नहीं बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : आद्रा रेल मंडल में डेवलपमेंट वर्क से कई ट्रेनें रद्द
पूर्व में भी टाटा स्टील स्क्रैप यार्ड में हो चुकी है हत्याएं
गम्हरिया टाटा स्टील (पूर्व में लॉन्ग प्रोडक्ट) के स्क्रैप यार्ड में पहले भी हत्याएं हुई हैं. बताया जाता है कि स्क्रैप यार्ड में लाखों का कारोबार रोजाना होता है. वही स्क्रैप यार्ड से आए दिन चोरी की घटनाएं भी घटित होती है. बताया जाता है कि स्क्रैप यार्ड में बड़ा सिंडिकेट काम करता है, जिसमें राजनीतिक दल समेत कई सफेदपोश शामिल हैं.