सरायकेला : सरायकेला थाना क्षेत्र के विजय गांव में उस समय खुशियों का माहौल मातम में बदल गया जब शुक्रवार की रात एक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक गुनाधर तिवारी की मौत हो गई. घटना रात 10:30 से 11:00 बजे के बीच दुगनी आदर्श कॉलोनी के समीप उस समय हुई, जब गुनाधर अपने भाई की शादी समारोह के दौरान कुछ सामान लेने के लिए बाजार जा रहा था.
मृतक गुनाधर तिवारी के चेचरे भाई अजय तिवारी की शादी शुक्रवार को थी. शादी की तैयारियों के बीच कुछ जरूरी सामान लेने के लिए गुनाधर बाइक से सरायकेला बाजार जा रहा थे. इसी दौरान दुगनी आदर्श कॉलोनी के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे सामने से टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने दी जानकारी, मचा कोहराम
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने रात 11 बजे के आसपास परिवार को सूचना दी, जिसके बाद पूरे घर में कोहराम मच गया. खुशी का माहौल पल भर में मातम में बदल गया. बताया जा रहा है कि मृतक गुनाधर तिवारी अविवाहित था और परिवार की जिम्मेदारी संभालता था.
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल दुर्घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.