बंडामुंडा : ओडिशा के बंडामुंडा में सरायकेला की बेटी दहेज हत्या की भेंट चढ़ गयी. मृतका का भाई ने पति, देवर और पति की प्रेमिका पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. ओडिशा पुलिस पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है. आज मृतका का पोस्टमार्टम होगा. मामला ओडिशा के बंडामुंडा थाना क्षेत्र के डी-सेक्टर स्थित रेलवे क्वार्टर संख्या 292 की है. यहा एक विवाहिता की शनिवार रात को फांसी से झूलती लाश बरामद की गयी थी. विवाहिता की पिछले साल दिसंबर दस तारीख को शादी हुई थी.
एक साल पहले हुई थी शादी
शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे महिला की लाश बरामद होने से सनसनी फैल गयी. झारखंड के सरायकेला निवासी निरंजन सत्पथी की बेटी सुभाश्री सत्पथी का विवाह 2023 के दिसंबर 10 तारीख के दिन ओडिशा के बंडामुंडा डी-सेक्टर क्वार्टर संख्या 292 के रहने वाले रेलकर्मी आशीष पाणिग्रही के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही मृतक सुभाश्री सत्पथी को उसके पति आशीष के द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था.
प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
मायका पक्ष की ओर से आशीष पर आरोप लगाया कि आशीष पाणिग्रही और उसके छोटे भाई चंदन पाणिग्रही के द्वारा शादी के कुछ दिन बाद से ही सुभाश्री सत्पथी को प्रताड़ित किया जाता था. आशीष ने अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ-साथ उसे हमेशा जान से मारने की धमकी भी देता था. इसके साथ ही परिवार के लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि आशीष की शादी से पहले से ही किसी अन्य एक महिला के साथ नाजायज संबंध था. अमित ने बताया की प्रेमिका झारखंड के टाटानगर में रहती है.
टाटानगर में रहती है पति की प्रेमिका
शादी के बाद भी आशीष ने अपने पत्नी के रहते हुए भी उक्त महिला के साथ रिश्ता बनाए रखा था. जिस कारण सुभाश्री और आशीष के बीच कई बार कहा सुनी हो चुकी है. हर बार परिवार के लोगों ने दोनों पति-पत्नी को ठीक से रहने के लिए समझाते आते थे लेकिन शनिवार की रात सुभाश्री सत्पथी ने अपने कमरे के पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में नवविवाहिता के आत्महत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. पुलिस जांच के बाद ही रहस्य से पर्दा उठा सकेगी.