सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के नए डीसी रविशंकर शुक्ला ने शुक्रवार को अपना पदभार संभाल लिया है. यह पदभार उन्हें निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल की ओर से दिया गया और उनका स्वागत भी किया. सरायकेला के 33 वे उपायुक्त बने रविशंकर शुक्ला ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार के महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं के सही तरीके से क्रियान्वयन करना ही प्राथमिकता होगी.
