Ashok Kumar
जमशेदपुर : सरायकेला का एसपीओ दिनेश साहू थानेदार से कम पावर इलाके में नहीं रखता है. उसका पावर देखना है तो सरायकेला थाना क्षेत्र में चले जाएं. हर कोई उससे वाकिफ है. उसका थाना क्षेत्र के अवैध करोबारियों से भी अच्छी पैठ है. कुल मिलाकर पुलिस उसी के ईशारे पर काम करती है. कहां पर छापेमारी करनी है और किसे बकस देना है इसका फैसला दिनेश साहू ही करता है.
इसे भी पढ़ें : एसपीओ ने सागर के परिजनों से मांगा था 50 हजार, साकची थाने में दर्ज है गुमशुदगी की शिकायत
छात्र की मौत के बाद लटक रही गिरफ्तारी की तलवार
छात्र सागर राणा पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर परिवार के लोगों से 50 हजार रुपये मांगनेवाले दिनेश साहू के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है और उसपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
