सरायकेला : जिले के कपाली ओपी अंतर्गत पहला मोड़ के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर से बदमाशों ने हथियार के बल पर हजारों रुपये लूट लिए. विरोध करने पर बदमाशों ने 4 से 5 राउंड फायरिंग की, जिसमें दुकानदार बाल-बाल बच गया. जाते-जाते उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ की और काउंटर को भी पलट दिया. घटना शनिवार रात लगभग 9 बजे के आसपास की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.
इसे भी पढ़ें : WEST SINGHBHUM : नक्सल सर्च ऑपरेशन में जराईकेला से 5-5 किलो का चार आईईडी बम बरामद, किया विनष्ट
दुकानदार ने भागकर बचाई अपनी जान
मिली जानकारी के अनुसार केजीएन मेडिकल स्टोर के संचालक साहिल रोज की तरह अपनी दुकान को बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे. इस बीच पैसे का मिलान करने के दौरान हथियारबंद पांच युवक वहां आ धमके और 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. इसका विरोध करने पर उनमें से तीन लड़कों ने कमर में रखी पिस्तौल निकाल ली और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. किसी तरह वहां मौजूद साहिल और उसके पिता बचकर भागे और अपनी जान बचाई.
Video Player
00:00
00:00