जमशेदपुर।
जिला सैनिक कल्याण केंद्र चाईबासा के पदाधिकारी कर्नल किशोर एवं आर्मी कैंप के 100 फील्ड रेजीमेंट द्वारा संयुक्त रूप से वेटरन्स डे का आयोजन किया गया जिसमें करीब 100 से अधिक पूर्व सैनिक एवं कई सेना के अधिकारी उपस्थित रहे।आयोजित कार्यक्रम में वेटरन्स डे कि इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के मंच संचालक सरदिंदु शेखर ने कहा कि,1953 में इसी दिन भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा, जिन्होंने 1947 के युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व किया था,औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त हुए थे।पहला वेटरन डे 14 जनवरी 2016 को मनाया गया था और रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान में इंटरैक्टिव कार्यक्रमों की मेजबानी करके हर साल इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया था। इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए जिला सैनिक कल्याण केंद्र एवं सुनारी आर्मी कैंप द्वारा इस वर्ष भी वेडनेस डे का आयोजन किया गया जिसमें वीर नारियों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर एवं जनरल करियप्पा के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। मौके पर उपस्थित सभी वेटरेनस ने अपनी सेना से जुड़ी यादों को सभी के समक्ष साझा किया। आयोजित कार्यक्रम में ईसीएचएस के पदाधिकारी ब्रिगेडियर पीके झा ने पूर्व सैनिकों के मेडिकल समस्याएं एवं ईसीएचएस के मुद्दों पर सभी के समक्ष जानकारी साझा की एवं सैनिकों के कल्याण के लिए ईसीएचएस को हमेशा खड़ा बताया।कर्नल किशोर ने अपने संबोधन में कहा की राष्ट्र की सेवा करके आये गौरव सेनानियों की सेवा करने का सुअवसर पाने हेतु अपनी बधाईया दी। इस अवसर पर कर्नल किशोर सिंह ने कहा कि सैनकों के सम्मान के साथ-साथ उनके परिवारों और उनके आश्रितों के लिए सेवानिवृत्त जीवन में उनकी समस्याओं को हल करने के लिए अत्यधिक प्रयासों के साथ पुनर्वास की देखभाल करना हमारी अहम् जिम्मेदारी है।100 फील्ड रेजीमेंट के कर्नल अमित भारद्वाज द्वारा सभी को वेटरन्स डे की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए देश में सेना के महत्व को बतलाया गया। आयोजित कार्यक्रम में एयर कॉमेडर मारवा, संजीव रमन एवं adm कमांडर स्टेशन हेड क्वार्टर के साथ-साथ इस लौहनगरी के सभी पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
वीर नारी जिनका हुआ सम्मान:-
1)वीर नारी सुनीता शर्मा
वाइफ ऑफ हवलदार मनोज कुमार जो कि 2 दिसंबर 2013 को वीरगति को प्राप्त हुए थे।
2) वीर नारी सीमा देवी वाइफ ऑफ सेप्वॉय संजय कुमार जो कि 27 सितंबर 2001 को नागालैंड में शहीद हो गए थे।
3) वीर नारी संगीता दुबे
वाइफ ऑफ मेजर अभिनंदन दुबे जोकि वर्ष 2012 को वीरगति को प्राप्त हुए थे।
4) वीर नारी दुर्गावती देवी
वाइफ ऑफ सिपोय जितेंद्र कुमार।
युध्दवीर जिनका हुआ सम्मान
ऑन ड्यूटी ऑफिसर हवलदार राकेश तिवारी जिन्हें हाल ही में उनके सेना के प्रति योगदान हेतु सेना मेडल से सम्मानित किया गया था।