जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में सुबह 11 बजे से कमिटी मीटिंग संपन्न हुई। इस बैठक में अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह, सलाहकार प्रवीण सिंह के साथ-साथ सभी पदाधिकारी एवं कमिटी मेंबर उपस्थित हुए। महामंत्री ने बताया की आज की बैठक की मुख्य विषय वस्तु बीते वर्ष में यूनियन द्वारा किए गए कार्य पर चर्चा एवं वर्तमान में कंपनी जो भी समस्या है उस पर हम लोग चर्चा करेंगे। यूनियन के द्वारा विगत दिनों जो रक्तदान शिविर लगाया गया था उसकी सफलता पर सभी में हर्ष और सभी मजदूरों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया। वर्तमान समय में मेडिकल के लिए बेहतर इंश्योरेंस या और बेहतर कोई सुविधा करने के लिए चर्चा हुई साथ ही साथ लंच के समय गेट खोले जाने पर चर्चा किया गया। रिटायरमेंट के बाद मेडिक्लेम में राशि कैसे बढ़ाया जाए इस पर भी चर्चा हुआ। बी शिफ्ट के छुट्टी के समय 10:45 में कैंटीन गेट के पास बड़ी वाहनों से होने वाली खतरे के संबंध में चर्चा किया गया एवं उसके निदान के लिए प्रयास करने की बात आई। 17/02/21 1 बजे को होने वाली आम सभा की तैयारी के संबंध में विभिन्न सुझावों को विचार किया गया। सदस्यों के विचार सुनने के बाद सलाहकार प्रवीण सिंह ने सभा को संबोधित किया। गेट खोलने, कॉलोनी में बस चलाने, कैंटीन में सुधार करने इत्यादि कई कार्यों को बहुत जल्द निपटारा करने का आश्वासन महामंत्री ने दिया। साथ ही साथ आम सभा को सफल बनाने के लिए हर कर्मचारी से वार्तालाप कर उन्हें जानकारी देने का सुझाव महामंत्री ने दिया अध्यक्ष अपने संबोधन में कहा आप सब अनुशासन से काम करते रहें। हॉस्पिटल से जो नर्सों का परमानेंट करने का मांग आ रहा है, उस पर हम लोग प्रबंधन से बात कर पूरा करने का प्रयास करेंगे। अध्यक्ष जी ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन बीके शर्मा ने किया मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। उत्तराखंड में हूई त्रासदी मे वहां जान गंवाने वाले लोगों के लिए 1 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।