रांची: रांची के बूटी मोड़ के पास गुरुवार सुबह बस और तेल टैंकर में हुई टक्कर में बस में सवार लगभगआधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। घटना बस द्वारा तेल टैंकर को ओवरटेक करने के चक्कर में हुई हैं। पटना से आ रही बस ओवरटेक करने के दौरान बूटी मोड़ शिवाजी नगर गेट के सामने एक तेल टैंकर से टकरा गई। इसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटें आई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने बस में बैठे यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि घायलों को मामूली चोट आई है। जानकारी के अनुसार, ओवरटेक करने के क्रम में यह सड़क हादसा हुआ है। सड़क पर मौजूद लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी ज्यादा थी कि थोड़ी देर तक तो कुछ भी समझ हीं नहीं आया कि मामला क्या है। फ़िलहाल सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। वहीं, बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।