Ranchi : राजधानी रांची के राजभवन के समीप केंद्र सरकार के मजदूर किसान और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनप्रतिनिधियों के लिए महापड़ाव का आयोजन किया गया. इस महापड़ाव में ट्रेड यूनियन के कई केंद्रीय नेता सहित मजदूर वर्ग के लोग काफी संख्या में शामिल रहे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक नीतियों में ट्रेड यूनियनों की अनदेखी की जा रही है. इससे कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है. इसका सीधा असर मजदूर और किसान वर्ग को हो रहा है. इसका सबों ने एक स्वर में विरोध किया.
आगे भी जारी रहेगा अभियान
ट्रेड यूनियन के नेता का कहना है कि इस तरह का महापड़ाव पूरे देश भर में किया रहा है. यह अभियान आने वाले समय में भी जारी रहेगा. यह आयोजन केंद्र सरकार के द्वारा मजदूरों और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किया जा रहा है. अब तक केंद्र सरकार के द्वारा ट्रेड यूनियन की मांग पर वार्ता भी करने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसकी तीव्र भर्त्सना की गई.
इसे भी पढ़ें-Saraikela : पत्नी गई थी मायके, पति ने फांसी लगा कर दे दी जान, 14 घंटे तक शव पड़ा रहा घर में