जमशेदपुर : रेहत फाउंडेशन की ओर से और मुसाबनी CRPF 193 बटालियन की ओर से जिले में कौशल विकास कार्यक्रम के तहत सिलाई-कढ़ाई, मोटर, जेसीबी ड्राइविंग, राज मिस्त्री और इलेक्ट्रिशियन की ट्रेनिंग दी गयी। ट्रेनिंग का समापन गुरुवार को हो गया। इस दौरान पांच विजेताओं को सिलाई मशीन, इलेक्ट्रिशियन को औजार, ड्राइविंग सिखने वाले को लरनिंग लाइसेंस बनाकर दिया गया। अन्य लोगों के बीच कपड़े का भी वितरण किया गया। मौके पर मुख्य रूप से चाईबासा की संस्था के चेयरमैन दीपक सिंह अरी, गुरपाल सिंह, 193 बटालियन के कंपनी कंमांडर आदि मौजूद थे।