जमशेदपुर : शहीदों के सम्मान में निकाली जाने वाली “शहीद सम्मान यात्रा सह अखंड तिरंगा यात्रा” 23 मार्च को 10वें वर्ष में प्रवेश करते हुए पूरे उत्साह और जोश के साथ निकाली जाएगी. सुबह 9.55 बजे एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान से निकलकर एग्रिको गोलचक्कर, भालूबासा, साकची, बसंत सिनेमा, कालीमाटी रोड से आरडी टाटा चौक होते हुए पुलिस लाइन में भी अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. वापस एग्रिको मैदान में आकर समाप्त होगी. नमन के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने आज शाम एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.
समाज में प्रेम, भाईचारा और सौहार्द कायम रखने का प्रयास
काले ने बताया कि नमन शहीदों के सपनों को राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रध्वज के सम्मान एवं स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के गौरव को जीवंत बनाए रखने के लिए समर्पित संस्था है. मंच के माध्यम से हम समाज में प्रेम, भाईचारा और सौहार्द कायम रखने का हर संभव प्रयास करते हैं. यह संस्था गैर राजनीतिक और गैर सांप्रदायिक भावना से प्रेरित होकर गठित की गई है. इसमें समाज के हर तबके और हर धर्म व समाज के व्यक्ति, चिकित्सक व्यवसायी, पत्रकार, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, संपादक, मजदूर नेता तथा विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता रहती है. यात्रा के दौरान मां भारती का एक रथ आगे रहेगा. इसके अलावे चार झांकियां होंगी. इसमें बलिदानियों से संबंधित लाइव झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी.
2016 से शुरू किया गया है कार्यक्रम
2016 से अखंड तिरंगा सह शहीद सम्मान यात्रा शुरू की गई है. 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी की शहादत दिवस पर इस यात्रा को निकालने की परंपरा बन गई है.