जमशेदपुर।
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी रेलवे साइडिंग में 5 जनवरी की रात 9.30 बजे मो. रेयाज उर्फ लिकड़ी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने जांच के दौरान छापेमारी कर आरोपी मो. शाहिद को हथियार के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शादिह कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती का रहने वाला है. इसका खुलासा सिटी एसपी के विजय शंकर ने सोमवार को पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता आयोजित कर किया. उन्होंने कहा कि घटना में और 4-5 लोग भी शामिल थे, जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने मनोज दास पर फायरिंग करने के मामले में कैरेज कॉलोनी का ही रहनेवाला मो. अफजल को भी गिरफ्तार किया है. अफजल पर बर्मामाइंस थाने में पहले से ही तीन मामला दर्ज है.
शाहिद के बारे में सिटी एसपी ने कहा कि मो. शाहिद पहले भी कई आपराधिक मामले में पहले भी जेल जा चुका है. रेलवे साइडिंग में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिये मो. शाहिद ने गोली चलायी थी. एसपी का कहना है कि हथियार की छीना-झपटी के क्रम में गोली चली थी. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पहले लिकड़ी ने कहा था कि उस पर अफजल ने गोली चलायी थी, फिर उसके बाद कहा कि मो. शाहिद ने चलायी है.
बर्मामाइंस थाने में है 9 मामले दर्ज
शाहिद के बारे में पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ सिर्फ बर्मामाइंस थाने में ही कुल 9 मामले दर्ज हैं. पहली बार वह वर्ष 18 अप्रैल 2012 को पहली बार जेल गया था. इसके बाद 12 जनवरी 2013 को जेल गया था. जेल से छूटने के बाद दोबारा 17 मार्च 2013 को जेल गया था. 7 सितंबर 2013 को, 27 दिसंबर 2016, 6 जनवरी 2019, 7 जून 2021 और एक अप्रैल 2021 को मामला दर्ज कराया गया था.
छापामारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में बर्मामाइंस थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआइ राजेंद्र सिंकु, एसआइ मनोहर कुमार मठपति, राजेश कुमार, कृष्णपाल सिंह पवैया, एएसआइ विजय कुमार, राम कुमार उपाध्याय, संजय कुमार यादव, आरक्षी विनय पांडेय आदि शामिल थे.