Home » MUMBAI : जवान में आग लगानेवाले एक्शन सीन्स में नजर आए शाहरुख
MUMBAI : जवान में आग लगानेवाले एक्शन सीन्स में नजर आए शाहरुख
ट्रेन हाइजैकिंग से शुरू होने वाली फिल्म जवान में एक बड़े बिजनेस मैन की एक बेटी भी सवार होती है. ट्रेन हाइजैक करनेवालों की मांग होती है कि वे किसानों की कर्ज माफ कर दें. फिरौती मिलने के बाद 7 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाता है. कहानी में एक गर्ल गैंग की भी अलग से कहानी है. फिल्म में शाहरुख खान की बात करें तो मार्डन रॉबिनहुड की तरह नजर आते हैं. वे बिजनेसमैन को लूटकर जनता के दुख-दर्द बांटने का काम करते हैं. हेल्थ से खिलवाड़. पर्यावरण से खिलवाड़, खराब हथियार से जान गंवाते जवानों की कहानी को भी ट्वीस्ट किया गया है.
मुंबई : शाहरुख की फिल्म जवान गुरुवार को सिनेमा घरों में रिलिज हो गई. 9 रूपों वाले फिल्म में शाहरुख खान आग लगानेवाले एक्शन सीन्स में नजर आए. फिल्म में इमोशंस भी है. फिल्म में कई कहानियां हैं. पल-पल नई-नई कहानियां शुरू होती है.
मेट्रो ट्रेन हाइजैक से शुरू होती है फिल्म की कहानी
जवान की कहानी मेट्रो ट्रेन हाइजेकिंग के साथ शुरू होती है. ट्रेन पर 376 यात्री सवार होते हैं. ट्रेन हाइजैक करने के बाद कृषि मंत्री से बात करने की मांग की जाती है. इसके लिए मोटी रकम मांगी जाती है जिसे 5 मिनट के भीतर ही अरेंज करने के लिए कहा जाता है.