जमशेदपुर : रिमांड होम और संप्रेषण गृह पर शर्मा स्टोर का भोजन मद और तेल साबुन मद में 10.42 लाख रुपये बकाया है. यह राशि 2016 से लेकर 2021 तक का बकाया है. बावजूद अभी तक इसका भुगतान नहीं किया गया है. राजनगर के जगन्नाथपुर रोड पर रहने वाले पप्पू लाल शर्मा का कहना है कि तत्कालीन प्रभारी और अधीक्षक के कहने पर वे सामान की आपूर्ति करते आ रहे हैं.
छह सालों से लगा रहे हैं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी का चक्कर
पप्पू शर्मा का कहना है कि वे पिछले पांच सालों से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. वे बार-बार आवेदन देकर रुपये का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है. कार्यालय के नाजीर की ओर से सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है.
अब आर्थित स्थिति बिगड़ी
पप्पू लाल शर्मा का कहना 10.42 लाख रुपये बकाया होने के कारण उनकी आर्थिक हालत काफी बिगड़ गई है. बैंकों का कर्ज काफी बढ़ गया है. मंगलवार को भी वे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचे हुए थे. यहां पर बताया गया कि साहब सोमवार तक छुट्टी में हैं. इसके बाद उन्होंने मजबूरन जिले के डीसी के नाम पर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है.
अब डीसी कार्यालय पर देंगे धरना
पप्पू शर्मा का कहना है कि अब उनके पास बकाया रुपये निकालने के लिए और कोई उपाय नहीं सूझ रहा है. उन्हें अब डीसी कार्यालय के समक्ष परिवार के सदस्यों के साथ धरना पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा. तभी समस्या का समाधान निकलने की संभावना है.